सुप्रीम कोर्ट अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर 17 दिसंबर को सुनवाई करेगा, तिहाड़ ने यूपी से 2 जल्लाद मांगे

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट निर्भया मामले में दायर की गई दोषी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका पर 17 दिसंबर को सुनवाई करेगा। तीन न्यायाधीशों की पीठ उस याचिका पर सुनवाई करेगी, जिसमें अक्षय ने दिल्ली के प्रदूषण का हवाला देते हुए मौत की सजा पर सवाल उठाए थे। दिसंबर 2012 में निर्भया दुष्कर्म और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में अक्षय, मुकेश, पवन और विनय को मौत की सजा सुनाई थी। एक अन्य दोषी राम सिंह ने कथित तौर पर तिहाड़ जेल में खुदकुशी कर ली थी।

मुकेश, पवन और विनय ने पिछले साल फैसले पर पुनर्विचार याचिका लगाई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। दोषी विनय ने राष्ट्रपति के पास भेजी दया याचिका वापस लेने की मांग की है। उसने कहा कि मर्सी पिटीशन पर मेरे हस्ताक्षर नहीं हैं।


अक्षय ने फांसी से बचने के लिए अजीब दलीलें दी थीं
अक्षय ने मौत की सजा से बचने के लिए अजीब दलीलें दीं थीं। उसने याचिका में दिल्ली के गैस चैंबर होने, सतयुग-कलियुग, महात्मा गांधी, अहिंसा के सिद्धांत और दुनियाभर के शोधों का जिक्र किया था। अक्षय ने कहा था कि जब दिल्ली में प्रदूषण की वजह से वैसे ही लोगों की उम्र घट रही है, तब हमें फांसी क्यों दी जा रही है?

तिहाड़ ने शॉर्ट नोटिस पर जल्लाद मुहैया कराने को कहा
दिल्ली की तिहाड़ जेल ने उत्तर प्रदेश से दो जल्लाद मुहैया करवाने के लिए कहा है। उत्तर प्रदेश के एडीजी (जेल) आनंद कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि हमें 9 दिसंबर (सोमवार) को फैक्स के माध्यम से तिहाड़ जेल से एक पत्र मिला है, जिसमें यूपी के दो जल्लादों की सेवाएं मांगी गई हैं, क्योंकि उनके( तिहाड़ जेल) पास जल्लाद नहीं हैं। पत्र में दोषियों को फांसी दिए जाने का कोई जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन कहा गया है कि इसकी जरूरत पड़ सकती है।



Popular posts
दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का 34वां नंबर, रोशनी नाडर और किरण मजूमदार शॉ भी शामिल
एयरक्राफ्ट संशोधन बिल को मंजूरी, लापरवाही के मामलों में एक करोड़ रुपए तक जुर्माने का प्रावधान
मध्य प्रदेश में इस हफ्ते भी भारी बारिश की चेतावनी; भोपाल समेत 38 जिलों में अलर्ट
Image
चांद पर लैंडर से संपर्क नहीं हुआ तो चंद्रयान-3 में दोबारा भेजे जा सकते हैं अपग्रेडेड विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर
Image