उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर इश्यू प्राइस से 57% ऊपर 58 रुपए पर लिस्ट हुआ

मुंबई. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर बीएसई पर 57% प्रीमियम के साथ 58 रुपए पर लिस्ट हुआ। इश्यू प्राइस 37 रुपए था। एनएसई पर 58.75 रुपए पर लिस्टिंग हुई। कारोबार के दौरान शेयर दोनों इंडेक्स पर 62.80 रुपए तक पहुंचा। बीएसई पर पर कंपनी का मार्केट कैप 10,758.19 करोड़ रुपए दर्ज किया गया।


आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कैपिटल बेस बढ़ाने में होगा
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज की होल्डिंग कंपनी है। इसके आईपीओ का प्राइस बैंड 36-37 रुपए प्रति शेयर था। इश्यू 2-4 दिसंबर तक खुला था। यह 165 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के जरिए शेयर बिक्री से मिली रकम का इस्तेमाल भविष्य के लिए कैपिटल बेस बढ़ाने में किया जाएगा।


आरबीआई के नियमों के मुताबिक स्मॉल फाइनेंस बैंकों को कामकाज शुरू करने के 3 साल में शेयर बाजार में लिस्टिंग करवानी होती है। सितंबर तक उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का ग्रॉस एनपीए 0.85% और नेट एनपीए 0.33% था। पिछले साल सितंबर तक 1.88% और 0.29% था।



Popular posts
दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का 34वां नंबर, रोशनी नाडर और किरण मजूमदार शॉ भी शामिल
एयरक्राफ्ट संशोधन बिल को मंजूरी, लापरवाही के मामलों में एक करोड़ रुपए तक जुर्माने का प्रावधान
मध्य प्रदेश में इस हफ्ते भी भारी बारिश की चेतावनी; भोपाल समेत 38 जिलों में अलर्ट
Image
सुप्रीम कोर्ट अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर 17 दिसंबर को सुनवाई करेगा, तिहाड़ ने यूपी से 2 जल्लाद मांगे
चांद पर लैंडर से संपर्क नहीं हुआ तो चंद्रयान-3 में दोबारा भेजे जा सकते हैं अपग्रेडेड विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर
Image