मुंबई. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर बीएसई पर 57% प्रीमियम के साथ 58 रुपए पर लिस्ट हुआ। इश्यू प्राइस 37 रुपए था। एनएसई पर 58.75 रुपए पर लिस्टिंग हुई। कारोबार के दौरान शेयर दोनों इंडेक्स पर 62.80 रुपए तक पहुंचा। बीएसई पर पर कंपनी का मार्केट कैप 10,758.19 करोड़ रुपए दर्ज किया गया।
आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कैपिटल बेस बढ़ाने में होगा
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज की होल्डिंग कंपनी है। इसके आईपीओ का प्राइस बैंड 36-37 रुपए प्रति शेयर था। इश्यू 2-4 दिसंबर तक खुला था। यह 165 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के जरिए शेयर बिक्री से मिली रकम का इस्तेमाल भविष्य के लिए कैपिटल बेस बढ़ाने में किया जाएगा।
आरबीआई के नियमों के मुताबिक स्मॉल फाइनेंस बैंकों को कामकाज शुरू करने के 3 साल में शेयर बाजार में लिस्टिंग करवानी होती है। सितंबर तक उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का ग्रॉस एनपीए 0.85% और नेट एनपीए 0.33% था। पिछले साल सितंबर तक 1.88% और 0.29% था।